श्रद्धावालकर मर्डर के आरोपी आफताब पूनावाला की पांच दिन की पुलिस रिमांड आज खत्म हो जाएगी. इस बीच साकेत कोर्ट ने आफताब की चार और दिनों की पुलिस रिमांड बढ़ा दी है.
दिल दहला देने वाले श्रद्धावालकर मर्डर के आरोपी आफताब पूनावाला की पांच दिन की पुलिस रिमांड आज खत्म हो जाएगी. इस बीच साकेत कोर्ट ने आफताब की चार और दिनों की पुलिस रिमांड बढ़ा दी है. वहीं आज आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान आफताब ने अपना जूर्म कबूल किया है. जब के सवाल पूछने पर उसने कहा कि उसने जो कुछ भी किया है गुस्से में किया और गलती से किया. गुस्से में ही उसने श्रद्धा की हत्या की. उसने आगे कहा कि वह जांच में पुलिस का सहयोग कर रहा है.
आपताब ने कहा कि " मैंने पुलिस को सब बता दिया है वह श्रद्धा के लाश के टुकड़े कहा फेंके थे. अब इतना दिन हो गया है कि मैं बहुत कुछ भूल गया हूं". उसने कहा कि जो कुछ भी मैंने किया वह गलती से किया. उसने अंग्रेजी में ही सारे सवाल के जवाब दिए. पुलिस के भी सारे जवाब अंग्रेजी में देता है.
होना था नार्को टेस्ट
आरोपी आफताब का कल सोमवार को नार्को टेस्ट होना था, लेकिन नहीं हो सका. नार्को टेस्ट से पहले आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट होगा. दिल्ली पुलिस ने कल कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र देते हुए आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की मांग की. कोर्ट से आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की इजाजत मिल चुकी है. पॉलीग्राफ टेस्ट को लाई डिटेक्टर टेस्ट भी कहा जाता है, इससे यह पता लगाया जाता है कि कोई व्यक्ति सच बोल रहा है या नहीं.