नार्को टेस्ट में भी आफताब ने कबूली अपने गुनाह की बात, हथियारों के इस्तेमाल को लेकर भी रखी बात

आफताब ने नार्को टेस्ट के वक्त हत्या की बात तो कबूली साथ ही ये भी बताया कि उसने श्रद्धा को कौन से हत्यारों का इस्तेमाल करके उसे कहां फेंका। सूत्रों की माने तो आफताब उस वक्त भी काफी चालाक बनने की कोशिश कर रहा था।

  • 441
  • 0

श्रद्धा मर्डर के केस में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को गुरुवार के दिन दिल्ली के रोहिणी में मौजूद डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में नार्को टेस्ट के लिए ले जाया गया। कम से कम 1 घंटा 50 मिनट तक ये नार्को टेस्ट चला। आरोपी आफताब को डॉक्टर्स के ऑब्जरवेशन में रखा गया। आफताब ने अपने गुनाह को कबूला है। सामने आई जानकारी के मुताबिक आरोपी आफताब ने टेस्ट में पूछे गए ज्यादातर सवाले के जवाब दिए। कई सवालों के जवाब वो अंग्रेंजी में देता हुआ दिखाई दिया। कुछ सवाल का जवाब देने में उसने टाइम लगाया। लेकिन जब दोबारा सवाल किया गया तो उसने जवाब दे दिया। टेस्ट के वक्त आफताब काफी आत्मविश्वास से भरा हुआ नजर आ रहा था।


आफताब ने नार्को टेस्ट के वक्त हत्या की बात तो कबूली साथ ही ये भी बताया कि उसने श्रद्धा को कौन से हत्यारों का इस्तेमाल करके उसे कहां फेंका। सूत्रों की माने तो आफताब उस वक्त भी काफी चालाक बनने की कोशिश कर रहा था। आफताब पुलिस की हर बात को मान रहा है और पुलिस को पूरी तरह से सहयोग दे रहा है। ऐसे में पुलिस को आफताब के इस तरह के बर्ताव पर भी संदेह हो रहा है। 


वहीं, फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के असिस्टेंट डायरेक्टर संजीव गुप्ता ने बताया कि आज FSL ने आफताब का नार्को पूरा कर लिया। टेस्ट के दौरान FSL के साइकोलॉजिस्ट, टेक्नीशियन, फ़ोटो एक्सपर्ट और अम्बेडकर अस्पताल की मेडिकल टीम मौजूद थी। उन्होंने बताया कि अभी नार्को के बाद एक और टेस्ट होगा. इसके लिए आरोपी आफताब FSL लाया जाएगा, जहां उसकी काउन्सलिंग की जाएगी।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT