शो के दौरान वहां वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाडी विव रिचर्ड्स और डेविड गोवर भी मौजूद थे.
पाकिस्तान ने new zealand को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है. इस मैच के बाद जब पीसीबी के विश्लेषक और पाकिस्तान के पूर्व तूफानी गेंदबाज़ शोएब अख्तर एक टीवी शो में अपनी एक्सपर्ट के तौर पर बयानबाज़ी कर रहे थे, तभी उनको गुस्सा आ गया.
ये भी पढ़ें:-विक्की-कटरीना की शादी पक्की, दिसंबर में रचाएंगे ब्याह! ये डिजाइनर तैयार कर रहे कपड़े?
दरअसल पाकिस्तान के एक टीवी चैनल शो में शोएब अख्तर पहुंचे थे, जहां उनको टीवी पर आकर शो के होस्ट डॉ. नौमान नियाज के साथ पाकिस्तान के जीत पर विचार-विमर्श करना था. डिबेट शुरू होने के बाद एंकर नौमान रियाज कुछ ऐसा बोल दिए जिससे शोएब अख्तर को अपमानित महसूस हुआ और वो गुस्से में आकर शो को बीच में ही छोड़कर बाहर निकल गए.
ये भी पढ़ें:-चीन में नए और घातक वेरिएंट के साथ कोरोना वायरस ने दी फिर से दस्तख
इस घटना के बाद शोएब अख्तर ने PTV स्पोर्ट्स चैनल पर आकर अपने पीसीबी के कार्यकारी पद पर से इस्तीफा दे दिया. दरअसल शोएब ने जीत के बाद हुए चैनल में चल रहे विश्लेषण में कहा कि "पाकिस्तान सुपर लीग की टीम लाहौर कलंदर्स ने ही शाहीन अफरीदी और हर्रिस रउफ जैसे खिलाडी को बनाया है". जिसके बाद टीवी एंकर नोमान ने शोएब अख्तर से बत्तमीज़ी करते हुए कहा की "तुम थोड़े असभ्य हो और मैं ये नहीं कहना चाहता, लेकिन ज्यादा स्मार्ट बनना है तो तुम यहां से जा सकते हो."
शोएब अख्तर को इस तरह से एंकर का बात करना अच्छा नहीं लगा और तुरंत वहां से निकल कर अपने पद से इस्तीफा दे दिया. शो के दौरान वहां वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाडी विव रिचर्ड्स और डेविड गोवर भी मौजूद थे.