शेयर बाजार पर नजर आया ओमिक्रॉन का असर, इतने अंक से ज्यादा गिरा सेंसेक्स

शेयर बाजार में नजर आया ओमिक्रॉन और एफपीआई की निकासी का असर. जानिए क्या है सेंसेक्स और निफटी के हाल.

  • 965
  • 0

ओमिक्रॉन और एफपीआई की निकासी का दबाव इस वक्त घरेलू बाजार पर बना हुआ है. इसकी वजह से ही घरेलू बाजार पर दबाव बना हुआ है. इसकी वजह से ही बाजार में पिछले हफ्ते की गिरावट सोमवार के दिन भी देखने को मिली  है. कोरोबार जैसे ही शुरू हुआ वैसे ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब एक फीसदी टूटते हुए नजर आएं.

प्री-ओपन सेशन में बीएसई सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा गिरकर 56,500 अंक के आस-पास कारोबार कर रहा था. जैसे ही बाजार खुला सेंसेक्स 675 अंक से ज्यादा गिरकर 56,335 अंक के पास आकर पहुंच गया. बिल्कुल इसी तरह एनएसई निफ्टी 218.10 फीसदी गिरकर 16,765 अंक पर आ गया. कुछ ही मिनटों के कारोबार में यह गिरावट और भी ज्यादा देखने को मिली.

सुबह 10 बजे हुआ सेंसेक्स और निफ्टी में बदलाव

वहीं, सुबह 10 बजे के आसपास सेंसेक्स 1035.86 अंक यानी 1.82 फीसदी गिरकर 55, 975.88 अंक पर कारोबार कर रहा था. एनएसई निफ्टी 323 अंक यानी 1.90 फीसदी गिरकर 16,662.20 अंक पर कारोबार कर रहा था. दिन के कारोबार के वक्त बाजार पर प्रेशर बने रहने की उम्मीद है. बाद में सेंसेक्स 1500 अंक से ज्यादा गिर गया. वहीं, निफ्टी भी 2.75 फीसदी तक गिर गया है.

बाजार में पिछले हफ्ते बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. सेंसेक्स 1,774.93 अंक यानी 3 फीसदी गिरकर 57,011.74 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 50 में भी 526.1 अंक की गिरावट रही थी और यह 16,985.2 अंक पर बंद हुआ था. यह दो लगातार हफ्ते की तेजी के बाद आई गिरावट रही है. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले, एफपीआई की लगातार बिकवाली, उच्च स्तर पर हो रही मुनाफावसूली जैसे फैक्टर बाजार को कमजोर बनाए हुए हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT