सरेंडर के बाद भी बेटे के जनाजे में नहीं शामिल हो पाएगी शाइस्ता, बेटे की तस्वीर देखने की मिन्नतें कर रहा अतीक

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, धूमनगंज थाने में पूछताछ के दौरान अतीक बार-बार एनकाउंटर में ढेर हुए बेटे असद के जनाजे में शामिल होने की मिन्नतें करता रहा. अतीक ने पुलिस से बेटे की तस्वीर दिखाने की भी बात की.

  • 356
  • 0

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम का बीते दिन गुरुवार को झांसी में यूपी एसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर कर दिया. दोनों के शवों को पोस्टमार्डम के बाद प्रयागराज लाया जा रहा है. प्रयागराज स्थित अतीक अहमद के घर पर असद के शव को उसके नाना को सौप दिया जाएगा. अब यूपी पुलिस को आशंका है कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन बेटे असद के जानजे में शामिल होने के लिए पहुंच सकती है. 

शाइस्ता किसी भी वक्त हो सकती गिरफ्तार 

सूत्रों के मुताबिक शाइस्ता परवीन की किसी भी वक्त गिरफ्तारी हो सकती है. मां अपने बेटे के अंतिम दर्शन के लिए कब्रिस्तान पहुंच सकती है. उधर शाइस्ता परवीन को गिरफ्तार करने के लिए यूपी पुलिस की टीम ने पहले ही जाल बिछा रखा है. इसके लिए पुलिस कई प्लान पर काम कर रही है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई जगहों पर सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. 

बेटे के जनाजे में नहीं शामिल हो पाएगी शाइस्ता 

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक शाइस्ता परवीन अपने बेटे के जनाजे में शामिल नहीं हो पाएगी. अगर वह सरेंडर करती है तो पहले कागजी प्रक्रिया पूरी होगी. काजगी प्रक्रिया पूरा करने में वक्त लग सकता है. शाइस्ता परवीन का जनाजे में शामिल हो पाना मुश्किल है. अतीक अहमद के घर के बाहर नकाबपोश महिला पुलिस की तैनाती की जाएगी. महिला पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वह बेहद पैनी नजर रखें.

जनाजे में शामिल होने के लिए कर रहा मिन्नतें अतीक

उधर, पुलिस  सूत्रों के मुताबिक, धूमनगंज थाने में पूछताछ के दौरान अतीक बार-बार एनकाउंटर में ढेर हुए बेटे असद के जनाजे में शामिल होने की मिन्नतें करता रहा. अतीक ने पुलिस से बेटे की तस्वीर दिखाने की भी बात की. हालांकि पुलिस ने उसकी एक न सुनी. क्योंकि माफिया को पुलिस ने 4 दिन की रिमांड पर लिया है. 

शनिवार को होगा सुपुर्द ए खाक

असद का शव झांसी हॉस्पिटल से प्रयागराज लाया जा रहा है. यहां उसके रिश्तेदारों को सौंप दिया जाएगा. प्रयागराज में शनिवार को अंतिम क्रिया होगी. माफिया अतीक ने सुपुर्द ए खाक में जाने की इजाजत कोर्ट से मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने इजाजत देने से इनकार कर दिया. अब अतीक के ससुर यानी असद के नाना और मामा अंतिम क्रिया करेंगे


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT