Story Content
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में भाटिया मोड़ फ्लाईओवर से एक यात्रियों से भरी बस के गिरने से कई लोगों के घायल होने की आशंका है. मौके पर पुलिस के जवान मौजूद हैं और बचाव कार्य भी जारी है. यह हादसा इस वक्त हुआ उस समय फ्लाईओवर के नीचे और बराबर में बाजार लगा हुआ था. बस गिरने से बाजार में मौजूद दर्जनों लोग इसकी चपेट में आ गए हैं और गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें : मिली दुनिया की सबसे लंबी महिला, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने बताई चौंकाने वाली लंबाई
इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए और बस के निचे दबे यात्रियों को निकलना शुरू कर दिया, अभी भी बचाव कार्य जारी है. बहरहाल जिला सरकारी अस्पताल एमएमजी में आधा दर्जन एंबुलेंस के माध्यम से 10 घायलों को भेज दिया गया है. वहीँ पुलिस के सूत्रों का मानना है कि 8 से 10 लोग मौके पर ही दम तोड़ चुके हैं जबकि अभी तक किसी के भी मरने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
ऐसा बताया जा रहा है कि बस रॉन्ग साइड आ रही थी. फ्लाईओवर पर बाइक को टक्कर मारने के बाद बस का संतुलन बिगड़ गया और रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गई है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.