ब्रिटेन से वापस भारत लौट आए अदार पूनावाला, मिलेगी Y कैटेगरी की सुरक्षा

लंदन से वापस Adar Poonawalla वापस भारत लौट आए हैं, कुछ वक्त पहले वैक्सीन को लेकर बवाल उठाने के बाद वो देश छोड़कर चले गए थे.

  • 1287
  • 0

इस वक्त देश में वैक्सीनेशन का मिशन लगातार जारी है. बीते दिन वैक्सीनेशन अभियान ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. इस वक्त सबसे ज्यादा इस्तेमाल सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड का किया जा रहा है. वही, इन सबके बीच इस कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला यूके से लौटकर वापस भारत यानी पुणे लौट आए हैं. जिस वक्त वैक्सीनेशन भारत में जोरों पर रहा उस वक्त अदार पूनावाला कुछ वक्त पहले यूके चले गए थे, जिसके बाद वो चर्चा में बन रहे थे. हालांकि अब वह पुणे से वापस लौट आए हैं.


वैक्सीनेशन अभियान के लिए वैक्सीन का सबसे बड़ा हिस्सा सीरम इंस्टीट्यूट की तरफ से ही किया जा रहा है. जिस वक्त इसकी किल्लत बढ़ गई थी तब मई में अदार पूनावाला अचानक लंदन को रवाना हो गए थे. अदार पूनावाल ने ये कहा था कि वह बिजनेस के चलते लंदन आए है, यहां तमाम मीटिंग्स को करने के बाद वह वापस भारत लौट आएंगे. दरअसल सीरम इंस्टीट्यूट यूके में भी अपने बिजनेस को बढ़ा रहा है.


आपको हम इस बात की जानकारी दे देते हैं कि  लंदन जाने के बाद अदार पूनावाला का ये बयान आता था कि वैक्सीन को लेकर उन पर कई तरह से दबाव बनाया जा रहा है. अदार के इस बयान पर काफी बवाल हुआ था. हालांकि  बाद में उन्होंने तमाम अटकलों को पूरी तरह से खारिज कर दिया था.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT