बहुत दिनों से बीमार रहने के बाद आज उन्होंने मंगलुरु के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता "ऑस्कर भाई " के नाम से जाने जाने वाले "ऑस्कर फर्नांडिस आज दुनिया छोड़कर चले गए. ऑस्कर फर्नांडिस 80 वर्ष के थे. बहुत दिनों से बीमार रहने के बाद आज उन्होंने मंगलुरु के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. बता दें कि जुलाई के महीने में उनकी ब्रेन की सर्जरी हुई थी जिसके बाद वो कोमा में चले गए थे.
ऑस्कर फर्नांडिस को योग करते वक़्त उनके सर पे चोट लग गयी थी जिससे उनकी तबियत बिगड़ गई थी. इसके बाद उनके सर मस्तिष्क में बने रक्त के थक्के की 6 घंटे सर्जरी चली लेकिन वो असफल रही.
ऑस्कर फर्नांडिस गांधी परिवार के बहुत ही नजदीक थे. राहुल गांधी और सोनिया गांधी से उनके अच्छे और काफी गहरे रिश्ते थे. वह यूपीए सरकार में सड़क-परिवहन मंत्री रह चुके थे, अभी भी राज्यसभा के सांसद थे. ऑस्कर फर्नांडिस पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के संसदीय सचिव भी रह चुके थे. उसके बाद वर्ष 1980 में कर्नाटक की उडप्पी लोकसभा सीट से वो सांसद भी चुने गए थे, और 1996 तक लगातार जीतते रहे