हरियाली तीज पर ऐसे भेजे अपनों को शुभकामनां संदेश, बढ़ेगा प्यार

तीज के मौके पर अगर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को हरियाली तीज की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं। तो हम आपके लिए लेकर आएं है तीज से जुड़े कई सारी शुभकामनाएं संदेश।

हरियाली तीज से जुड़ा संदेश
  • 86
  • 0

हरियाली तीज का त्योहार 7 अगस्त 2024 के दिन मनाया जाने वाला है। महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखकर माता पार्वती, भगवान शिव और गणेश जी की उपासना करती है। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी की शादी में परेशानी आ रही है या फिर मनचाहे वर की कामना है तो कुंवारी कन्याएं भी इस व्रत को रख सकती है। इस मौके पर अगर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को हरियाली तीज की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं। तो नीचे दिए गए संदेश के जरिए आप अपनों को हरियाली तीज की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। 


1 - कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली,

सावन जल्दी आयो रे,

म्हारो दिल धड़क जाए,

सावन जल्दी आयो रे…


2. फूल लिखे हैं बागों में

बारिश की है फुहार

दिल से आप सबको मुबारक

यह प्यारा तीज का त्योहार!

  

3. सावन लाया है तीज का त्योहार, 

बुला रही है आपको खुशियों की बहार।

हरियाली तीज की हार्दिक बधाई


4. मेरा मन झूम-झूम नाचे

गाए हरियाली गीत

आज पिया संग झूलेंगे

संग में मनाए हरियाली तीज!


5. पेड़ों पर झूले, 

सावन की फुहार,

मुबारक हो आपको,

हरियाली तीज का त्‍योहार

हरियाली तीज की शुभकामनाएं…


6. चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार,

मुबारक हो आपको हरियाली तीज का त्‍योहार

तीज की शुभकामनाएं…


7. लाल-लाल मेहंदी से रची हथेलियां

हाथों में खनकती हरी-हरी चूड़ियां

माथे पर सजी हरी-लाल बिंदिया

आपके जीवन में ऐसे ही बना रहे प्यार.

हरियाली तीज की हार्दिक बधाई !


8. आयो रे तीज आयो,

मन में उमंग और दिल में तरंग लायो।

हरियाली तीज की शुभकामनाएं

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT