कोरोना का कहर भारत में काफी ज्यादा होता हुआ दिखाई दे रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर आठ राज्य में देखने को मिल रहा है। इस बात का खुलासा सामने आई ताजा रिपोर्ट से हुआ है।
कोरोना का कहर भारत में काफी ज्यादा होता हुआ दिखाई दे रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर आठ राज्य में देखने को मिल रहा है। इस बात का खुलासा सामने आई ताजा रिपोर्ट से हुआ है। स्वास्थय मंत्रालय ने उन 8 राज्यों को भी एक लेटर लिखा है। ये वो राज्य है साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर भारत के औसत से बेहद अधिक है। केंद्र की तरफ से 8 राज्यों में कोरोना की गंभीरता को देखते हुए चिट्ठी लिखी है। साथ ही कहा है कि कोरोना को लेकर सख्त कदम उठाने की जरूरत है। 8 राज्यों को चिट्ठी लिखने का काम केंद्र के स्वास्थय सचिव राजेश भूषण ने किया है।
जो पत्र 8 राज्यों को लिखा गया है उसमें इस बात की जानकारी दी गई है कि कोरोनां अभी खत्म नहीं हुआ है। इसको लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करनी है, क्योंकि ढिलाई से अभी तक का पैंडेमिक मैनेजमेंट प्रभावित हो सकता है। इसके अलावा आगे सचिव ने कहाहॉस्पिटल में अभी तक मरीजों की संख्या कम बनी हुई है। वहीं, ऐसे में जिन प्रदेशों और जिलों में कोविड केस की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है। उनके संक्रमण को स्थानीय स्तर पर प्रसार होने से रोकने के लिए कदम उठाएं।
चिट्ठी में आगे लिखी गई ये बातें
इसके अलावा स्वास्थय सचिव ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जहां पर अधिक केस देखने को मिल रहे हैं, कोरोना के आए दिन मामलों में बढ़ोतरी हो रही हो, तो उन्हें उन राज्यों और जिलों में ज्यादा निगरानी रखने की जरूरत है। ऐसी जगहों पर पब्लिक हेल्थ केयर को लेकर काम करने की जरूरत है। ताकि शुरुआत में ही इसे कंट्रोल किया जा सकें।