कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया. इस इलाके में दो और आतंकियों के छिपे होने की खबर है.
कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया. इस इलाके में दो और आतंकियों के छिपे होने की खबर है, इसलिए ऑपरेशन भी जारी है. मारे गए आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हो पाई है लेकिन उसके पास से कई हथियार बरामद किए गए हैं. कुलगाम में चार दिन में यह तीसरी मुठभेड़ है.
यह भी पढ़ें: छोटे बच्चे को नहीं आता था चलना, तो सामने लेटकर उसे रेंगना सिखा रहा था कुत्ता, Video ने जीता लोगों का दिल
जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि अश्मुजी इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं. सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया और आसपास रहने वाले 50 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. आतंकियों को सरेंडर करने का मौका दिया गया था. लेकिन वे नहीं माने और फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया. बताया जा रहा है कि इलाके में और भी आतंकी छिपे हुए हैं, इसलिए ऑपरेशन अभी जारी है.
चार दिन में तीसरी मुठभेड़
कुलगाम में चार दिन में यह तीसरी मुठभेड़ है. इससे पहले कुलगाम में ही दो ऑपरेशन में पांच आतंकी ढेर किए गए थे. जिसमें गोपालपोरा और पोम्बे मुठभेड़ शामिल हैं. इसमें टीआरएफ का कमांडर भी मारा गया.