Opposition Meeting in Bengaluru: कसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष एकजुट होने के लिए दूसरी बैठक 17 जुलाई को बेंगलुरु में कर रहा है. इससे पहले पटना में सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में पहली बैठक 23 जून को हुई थी.
Opposition Parties Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष एकजुट होने के लिए दूसरी बैठक 17 जुलाई को बेंगलुरु में कर रहा है. इससे पहले पटना में सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में पहली बैठक 23 जून को हुई थी. बताया जा रहा है कि बेंगलुरु में विपक्ष की दूसरी बैठक आज 6 बजे होगी. यह बैठक दो दिनों दिवसीय है. इसके लिए एजेंडा और मिनट टु मिनट कार्यक्रम भी तय किया गया है. ताकि इस बार विपक्षी एकता की दशा में कोई ठोस निर्णय लिया जा सके.
26 विपक्षी दल होंगे शामिल
इस बैठक में देश भर के 26 विपक्षी दल शामिल होंगे. बैठक बेंगलुरु के फाइव स्टार होटल में होनी है. विपक्ष की बैठक में कई मुद्दों पर मंथन होगा. सूत्रों ने कहा कि 2024 के आम चुनावों के मद्देनजर विपक्षी गठबंधन के लिए एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम और संचार बिंदुओं का मसौदा तैयार करने के लिए एक उपसमिति गठित करने का प्रस्ताव है.
आज रात डिनर का आयोजन
विपक्षी पार्टियों की बैठक पर कांग्रेस सांसद और कांग्रेस महासचिव-संगठन केसी वेणु गोपाल ने कहा कि, यह विपक्षी पार्टियों की दूसरी बैठक है. 23 जून को हमने पहली बैठक पटना में की थी यह दूसरी बैठक उसी की आगे कड़ी है. बैठक में 26 राजनीतिक पार्टी शामिल होंगी. कल 11 बजे बैठक शुरू होगी. उससे पहले आज रात में विपक्षी पार्टियों के लिए एक साथ डिनर का आयोजन है.
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश का बयान
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि कुछ नेता आज नहीं आ रहे हैं कल आएंगे और यह बैठक कल सुबह होने वाली है. 11 बजे बैठक शुरु होगी और शाम 4 बजे सभी पार्टियों के नेता देश को संबोधित करेंगे. लेकिन हमारी पटना के बैठक के बाद अचानक प्रधानमंत्री को NDA का ख्याल आया. NDA में एक नई जान फूंकने की कोशिश की जा रही है.
कर्नाटक के सीएम करेंगे मेजबानी
वहीं, कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिव कुमार ने विपक्ष की मीटिंग में शामिल हो रहे सभी दलों को धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि, देश की सभी विपक्षी पार्टी आज एक साथ एक नई शुरुआत के लिए एक मंच पर इकट्ठा हुई है. यह देश के कल को बनाने के क्रम में एक और क़दम है. मैं और कर्नाटक के मुख्यमंत्री इस बैठक की मेजबानी करेंगे. आप सबका यहां आने के लिए बेहद शुक्रिया.
AAP के बदले सुर
वहीं, अब विपक्ष की दूसरी मीटिंग से पहले आम आदमी पार्टी के सुर बदल गए हैं. AAP ने अध्यादेश पर कांग्रेस से साफ रूख बताने के लिए कहा था, लेकिन बेंगलुरु में बैठक से पहले 'आप' के सुर बदले नजर आ रहे हैं. राघव चड्ढा ने कहा है कि विपक्षी एकता को देखकर भाजपा को आज नींद नहीं आएगी. वह डरी हुई है. जनता ने इस बार भारतीय जनता पार्टी को परास्त करने का मन बना लिया है.