Story Content
उत्तर प्रदेश में प्राथमिक कक्षाएं पूरे जोरों पर शुरू हो गई हैं. ऐसे में योगी सरकार ने कैबिनेट बैठक में आज कई अहम फैसले लिए. मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि अब सरकारी स्कूल के बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म के साथ ही स्कूली बच्चों की स्टेशनरी के पैसे भी दिए जाएंगे. अब सरकार ओर से प्रति छात्र को 1200 रुपए का भुगतान किया जाएगा. ये पैसे अभिभावकों के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे.
डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी राशि
सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में ही यह फैसला लिया गया है कि स्कूली बच्चों के माता-पिता के सीधे खाते में पैसा ट्रांसफर होगा. ये राशि अभिभावकों के खाते में डीबीटी के जिए भेजी जायेगी. इस सरकारी योजना के तहत पहले भी स्कूली बच्चों को हर छात्र के खाते में 1100 रुपए ट्रांसफर किये जाते थे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.