Story Content
कोविड -19 के चलते भले ही इस साल होली का मज़ा फीका रह गया हो लेकिन फिर भी सभी लोगों ने परिवार के साथ जमकर होली खेली. जिसमें बॉलीवुड का पटौदी परिवार का नाम भी शामिल हैं. सैफ और करीना के छोटे नवाब का ये पहला त्योहार था इसलिए उनके घर पर शानदार होली पार्टी हुई. इस होली पार्टी में जहां तैमूर अपने रंगों में रंगे नज़र आए तो वहीं उनकी बहन सारा अली खान पूल पार्टी में बिकीनी में इंजॉय करती दिखाई दीं. इसके साथ ही हाथों में शैंपेन भी लिए सारा के इस अंदाज को फैंस काफी पंसद कर रहे है.देखिए पटौदी फैमिली के होली सेलिब्रेशन की कुछ खास तस्वीरें.
पूल पार्टी में पहुंचा सोहा का परिवार
सोहा अली खान अपने पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ इस पूल पार्टी में पहुंची.
बेटी इनाया संग इंजॉाय करती दिखी सोहा
सोहा अली खान बेटी इनाया के साथ कुछ इस तरह मस्ती करती दिखी.
सारा ने लिए बिकीनी पहनकर पूल पार्टी के मजे
सैफ- करीना की पूल पार्टी में सारा अली खान की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जहां पर पर सफेद रंग की बिकनी पहने नजर आ रही है. इसके साथ ही हाथों में शैंपेन भी लिए सारा के इस अंदाज को फैंस काफी पंसद कर रहे है.
कुछ इस अंदाज में दिखे तैमूर
करीना कपूर ने तैमूर अली खान की ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें तैमूर होली खेलने वाले अंदाज में दिखाई दे रहे है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.