Sanjay Raut Litter to UN: 20 जून को विश्व गद्दार दिवस घोषित करने की मांग, संजय राउत ने UN को लिखी चिट्ठी

Maharashtra News: संजय राउत संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखकर 20 जून को गद्दारी दिवस घोषित करने की मांग की है.

  • 359
  • 0

Sanjay Raut: राज्यसभा सांसद और शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत अकसर अपने बयाने के चलते समाचार के सुर्खियों में बने रहते हैं. अब वे संयुक्त राष्ट्र को एक पत्र लिखकर चर्चा में हैं. दरअसल राउत ने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखकर 20 जून को विश्व गद्दारी दिवस मनाने की मांग की है. 

20 जून को ही एकनाथ शिंदे ने उद्धव से की थी बगावत 

दरअसल, पिछले साल 20 जून को ही एकनाथ शिंदे 40 विधायकों को लेकर उद्धव ठाकरे से बगावत कर लिए थे. इसके बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाडी की सरकार सत्ता से हाथ धो बैठी. राउत ने यह चिट्ठी ऐसे समय पर लिखा है जब 19 जून को उद्धव और शिंदे गुट ने शिवसेना का अलग-अलग स्थापना दिवस मनाया. 

संजय राउत का एकनाथ शिंदे पर बड़ा आरोप 

संजय राउत ने कहा है कि 20 जून 2022 को एकनाथ शिंदे शिवसेना से बगावत कर 40 विधायकों को लेकर बीजेपी के साथ चले गए. उन्हें ऐसा करने के लिए 50-50 करोड़ रुपए मिले थे. इससे पहले संजय राउत ने कहा था कि 20 जून को गद्दारी दिवस मनाएंगे और वे 40 गद्दार पुलते जलाएंगे. संजय राउत ने कहा कि हम इस मांग पत्र  पर महाराष्ट्र के लाखों लोगों के हस्ताक्षर इकट्ठा करेंगे और उन्हें संयुक्त राष्ट्र भेजेंगे. 

 अंबादास दानवे की प्रतिक्रिया

वहीं, इस पत्र में महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे (Ambadas Danve) की भी प्रतिक्रिया शामिल है.  दानवे ने कहा  एकनाथ शिंदे ने बाला साहेब ठाकरी शिवसेना को तोड़ने का पाप किया है. बताया जा रहा है कि 33 देशों ने इस गौर किया था. अगर ऐसा है तो  20 जून को गद्दार दिवस मनाया जाना चाहिए. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT