Story Content
Sanjay Raut: उद्धव गुट के नेता और सांसद संजय राउत लगातार अपने बयानों के वजह से समाचार के सुर्खियों में बने रहते हैं. अब उन्होंने अजित पावर गुट पर जुबानी हमला बोला है. संजय राउत ने कहा कि मुझे मंत्रिमंडल विस्तार होना मुश्किल लग रहा है. विस्तार नहीं हो रहा है और जो 9 मंत्रियों ने शपथ ली है. उनको अपने मनपंसद विभाग नहीं मिल रहे हैं. अब उनका हाईकमान दिल्ली में है. सबको बार-बार दिल्ली में जाकर मुजरा करना पड़ता है. जब मंत्रिमंडल विस्तार होगा तब दोनों गुटों में बहुत बड़ा असंतोष होगा.
अजीत पवार और प्रफुल्ल पटेल ने की गह मंत्री से की मुलाकात
बता दें कि अजीत पवार और प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अजीत पवार से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. हमने कैबिनेट में कोई पद नहीं मांगा. पटेल ने कहा कि सत्ताधारी गठबंधन में कोई फूट नहीं है. महाराष्ट्र में 1-2 दिनों में पोर्टफोलियो (मंत्रालयों) का बंटवारा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सी हफ्ते CM एकनाथ शिंदे और डिप्टी CM देवेंद्र फणनवीस के साथ हुई मीटिंग में पोर्टफोलियो के बंटवारे पर फैसला हो गया है.
2 जुलाई को NCP से अलग हुए थे अजीत पवार
बता दें कि 2 जुलाई को शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने पार्टी से बगावत कर दी और महाराष्ट्र में शिंदे और बीजेपी के गठबंधन में शामिल हो गए. शामिल होते ही अजित समेत NCP के 9 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली थी. इन मंत्रियों को अभी मंत्रालय मिलना बाकी है. इसी को लेकर उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार पर निशाना साधा है. राउत ने कहा, कल तक जो मुख्यमंत्री था, वही बॉस था. आज उनकी क्या हालत है? दो दो उपमुख्यमंत्रियों के साथ काम कर रहे हैं. ये मुख्यमंत्री उनके जूनियर थे, उन्हीं के अधीन अब ये काम कर रहे हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.