Story Content
एक बेहद ही बड़ी खबर इस वक्त खेल की दुनिया से जुड़ी सामने आ रही है। भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपनी संन्यास की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने पहुंची सानिया ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इस साल ऑस्ट्रिलयन ओपन और दुबई टेनिस चैंपियनशिप के बाद वो अपने इस खेल को अलविदा कह देगी।
सानिया मिर्जा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वह अगले महीने दुबई टेनिस चैंपियनशिप के बाद 36 साल की उम्र में ही अपने करियर को अलविदा कह देगी। चोट की वजह से 2022 की रिटायरमेंट योजनाओं में देरी हुई थी। यूएस ओपन में चोट के चलते नहीं खेलने के बाद ही सानिया मिर्जा ने इस बात का ऐलान किया है।
सानिया मिर्जा डब्ल्यू टी ए सिंगल खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनीं। जब उन्होंने 2005 में अपने होम टाउन हैदराबाद इवेंट जीता। वह 2007 तक टॉप 30 में पहुंच गईं और दुनिया की नंबर 27 की करियर-उच्च रैंकिंग पर पहुंच गईं। सानिया के पिता इमरान ने विम्बलडन में उनकी अंतिम उपस्थिति के बाद पिछले साल बताया था कि डब्ल्यूटीए फाइनल में करियर को अलविदा कहना, वह भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ के साथ मैच करके, करियर समाप्त करने का एक उपयुक्त तरीका है। हालांकि, चोटों ने उस योजना को पटरी से उतार दिया। विम्बलडन में वह मिक्स्ड डबल्स के फाइनल से चूक गई थीं।
मिर्जा संयुक्त अरब अमीरात में खेल को अलविदा कहने से पहले 16 जनवरी से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन में कजाकिस्तान की अन्ना डेनिलिना के साथ खेल खेलेंगी। जहां वह अपने पति, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ एक दशक से अधिक समय से रह रही हैं।
Comments
Add a Comment:
No comments available.