यूपी के वरिष्ठ नेता आजम खां की हालत गंभीर है.
यूपी के वरिष्ठ नेता आजम खां की हालत गंभीर है. वो समाजवादी पार्टी के नेता हैं. फिलहाल उनकी तबीयत ख़राब है. उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. आजम खां कोरोना पॉजिटिव हो गए थे जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. आजम खां के बेटे भी कोरोना पॉजीटिव हो गए थे. आजम खां के साथ उन्हें भी भर्ती करवाया गया था.
ये जानकारी मेदांता अस्पताल ने दी है. बता दें कि हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि आजम खां के फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी पाए जाने के बाद उनका इससे संबंधित इलाज शुरू कर दिया गया. उनकी स्थिति गंभीर है। इस समय उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.
आजम खां एक कद्दावर नेता है. यूपी में उनकी बहुत अच्छी पकड़ है. आजम खां का मुस्लिम वोट पर अच्छी पकड़ है. इस नाजुक हालत में पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी पूरी नज़र बनाए हुए हैं. वो लगातार मेदांता हॉस्पिटल के अधिकारियों और डॉक्टरों के संपर्क में है. ज्ञात हो कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आजम खां व उनके बेटे अब्दुल्ला को एक साथ अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.