Story Content
मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के संस्थापक हैं व देश के वरिष्ठ नेता है. आज मुलायम सिंह यादव ने कोरोना का टीका लगवा लिया. मुलायम सिंह ने वैक्सीन की पहली डोज गुरुग्राम के मेदांता में जाकर लगवाई. इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वैक्सीन को बीजेपी का टीका कहकर नहीं लगवाने की बात कही थी. कोरोना टीका लगवाने पर भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर चुटकी भी ली है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा है.
हालांकि, कुछ समय बाद अखिलेश यादव ने अपना बयान वापस लेते हुए कहा था कि वो पूर्ण परीक्षण होने के बाद कोरोना का टीका लगवाएंगे. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान उनके सुर बदल गए थे. वह बीजेपी सरकार से सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगवाने की मांग करने लगे थे. वैक्सीन लगवाते हुए मुलायम सिंह यादव की तस्वीर सेाशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
अखिलेश यादव ने कहा था कि वो कोरोना वायरस का टीका नहीं लगवाएंगे. ट्वीट देखिए.
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को कोरोना टीका लगवा लिया.टीका सभी के लिए जरूरी है. नेता हो या अभिनेता सबकी सुरक्षा के लिए कोरोना की वैक्सीन बेहद जरूरी है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.