Story Content
हर साल की तरह कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी ने भी रमजान के महीने में इफ्तार पार्टी का आयोजन भव्य तरीके से किया. बाबा सिद्दीकी की इस इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन तक कई सितारे शामिल हुए. इस पार्टी में शामिल होने के लिए सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान भी पहुंचे और अब उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
पठानी सूट में शाहरुख खान का स्टनिंग लुक
इस दौरान किंग खान काले रंग के पठानी सूट में बेहद डैशिंग लग रहे थे और उन्होंने रेड कार्पेट पर पपराजी की खूब तस्वीरें भी क्लिक कराईं. शाहरुख के फैंस के लिए उनका पब्लिक अपीयरेंस किसी ट्रीट से कम नहीं है. ऐसे में फैंस उनकी हर एक तस्वीर और वीडियो को लाइक और शेयर कर रहे हैं.
बाबा सिद्दीकी और सलमान खान की दोस्ती
बाबा सिद्दीकी और सलमान खान काफी करीबी दोस्त माने जाते हैं. सलमान पिछले कई सालों से बाबा सिद्दीकी द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल होते आ रहे हैं. इस पार्टी में सलमान खान के साथ उनका पूरा परिवार शामिल हुआ. आपको बता दें कि बाबा सिद्दीकी मुंबई कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं. इसके साथ ही वह पूर्व विधायक और महाराष्ट्र सरकार में राज्य मंत्री रह चुके हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.