Story Content
एक्टर सलमान खान के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट चुका है। उनके बेहद ही करीबी व्यक्ति का निधन हो गया है। उन्होंने इस बात का शोक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दिखाया है। अपने पोस्ट के जरिए सलमान खान ने एक महिला को श्रद्धांजलि देने का काम किया है। पोस्ट को देखने के बाद फैंस काफी ज्यादा उदास हो गए हैं। साथ ही पोस्ट पर रिएक्शन भी देने लगे हैं।
सलमान खान ने अपने एक पोस्ट के जरिए करीबी महिला जिनका नाम अद्दू है। उन्हें श्रद्धांजलि देने का काम किया है। उन्होंने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मेरी प्यारी अद्दू आपके प्यार उस प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया जो आपने मुझे दिया जब मैं बड़ा हो रहा था। सलमान खान का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस सलमान खान के इस पोस्ट पर महिला को श्रद्धांजलि देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा इस महिला को लेकर सावल पूछते हुए नजर आए। कई यूजर्स ने पूछा ये महिला कौन है?
अद्दू सलमान खान की नैनी
सलमान खान के इस पोस्ट में ही लोगों को उनका जवाब मिला है। किसी ने बताया कि अद्दू सलमान खान की नैनी थी। तो किसी ने कहा कि अद्दू सलमान खान की केयर टेकर थीं। जानकारी के लिए बता दें कि इसको लेकर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि अद्दू सलमान खान की ये क्या लगती हैं। वहीं, एक्टर सलमान इस वक्त अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर भी सुर्खियों बने हुए हैं।
Comments
Add a Comment:
No comments available.