9 साल पहले सचिन ने किया था ऐसा कारनाम जिसे देख खुशी के मारे झूम उठे थे लोग, ऐसे दिया था भारतवासियों को शानदार तोहफा।
क्रिकेट के भगवान के नाम से सचिन तेंदुलकर को सभी लोग जानते हैं। उन्होंने 9 साल पहले 2021 में आज ही के दिन उन्होंने अपने करियर का 100वां शतक जड़ा था। उनका वनडे करियर का यह 49वां शतक साबित हुआ था। उन्होंने एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ जो खेल खेला था उस दौरान ये उपलब्धि हासिल की थी।
सचिन ने जब इस मुकाम को हासिल किया था तब उनकी उम्र 38 साल थी और उन्होंने 99वें शतक के बाद 100वें शतक के लिए करीब एक साल का इंतजार करना तक पड़ा था। 2011 के अंदर विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करियर का उन्होंने 99वां शतक जड़ा था। 147 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से सचिन ने 114 रन बनाए थे, जिसके चलते 289 रन हासिल हो पाए थे। लेकिन यह पारी भारत को जीत हासिल नहीं करा पाई और बांग्लादेश 293 रन बनाकर यह मैच जीत गया था।
इसके अलावा भारत 2021 एशिया कप के ग्रुप चरण में ही बाहर हो गया था। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खिताबी खेल खेला गया था जिसमें बांग्लादेश ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया था। 100वां शतक हासिल करने के बाद सचिन ने कहा, "इस स्टेज पर मैं अभी कुछ नहीं सोच रहा। यह दौर मेरे लिए कठिन है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने कितने शतक बनाए हैं। आपको और मेहनत करने की जरूरत है।"
2013 में सचिन ने टेस्ट से भी संन्यास लेने का ऐलान किया था और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। सचिन ने 463 वनडे मैंचों में 44.83 के औसत से 18,426 रन बनाए और उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 53.78 के औसत से 15,921 रन बनाए। सचिन एकमात्र दुनिया के ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 से ज्यादा शतक जड़े हैं। ऐसे में कोई शक नहीं है कि सचिन क्रिकेट के भगवान ही हैं।