Hindi English
Login

चेतावनी के बाद भी पार्टी के खिलाफ अनशन पर अड़े सचिन पायलट, समर्थक का जुटना शुरु

राजस्थान पार्टी के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधाना ने पायलट के इस कदम को पार्टी विरोधी बताया है. उन्होंने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए कि, सचिन पायलट का कल दिन भर का अनशन पार्टी के हितों के खिलाफ है और पार्टी विरोधी गतिविधि है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 11 April 2023

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार में हुए भ्रष्टाचार के ख़िलाफ कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज एक दिन का अनशन करेंगे. पायलट अपने कार्यकर्ताओं के साथ जयपुर के शहीद  स्मारक में धरने पर बैठेंगे. पायलट ने 9 अप्रैल को प्रेस कॉफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा वसुंधरा राजे के कार्यकाल में राज्य में जो घोटाले हुए थे उसके खिलाफ जांच नहीं हुई.

भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा 9 अप्रैल को कहा था कि, जब राजस्थान में हमारी सरकार बनी थी तब भ्रष्टाचार को लेकर हमने मिलकर कई बातें कहीं थी लेकिन अब तक यह काम नहीं हुए हैं. इसे देखते हुए मैं 11 अप्रैल को शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन करूंगा. यह अनशन उन बातों को रखने और उन्हें करने लिए किया जा रहा है जो अब तक हमारी सरकार द्वारा नहीं हुईं. 

पायलट के समर्थक शहीद पर जुटना शुरु

उधर आज होने वाले पायलट के अनशन कार्यक्रम में पायलट के समर्थक शहीद पर जुटना शुरु कर दिए हैं. अनशन आज सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चलेगा. पायलट के धरने को लेकर प्रदेश कांग्रेस इकाई में बड़ी हलचल है. 

पायलट का यह कदम पार्टी विरोधी: सुखजिंदर 

पार्टी के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधाना ने पायलट के इस कदम को पार्टी विरोधी बताया है. उन्होंने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए कि, सचिन पायलट का कल दिन भर का अनशन पार्टी के हितों के खिलाफ है और पार्टी विरोधी गतिविधि है. अगर अपनी ही सरकार के साथ उनकी कोई समस्या है तो मीडिया और जनता के बजाय पार्टी के प्लेटफार्म पर चर्चा की जा सकती है. मैं पिछले 5 महीनों से एआईसीसी प्रभारी हूं. लेकिन पायलट जी ने इस मुद्दे पर कभी भी मुझ से चर्चा नहीं की. मैं उनके साथ संपर्क में हूं और अभी भी उनसे शांतिपूर्ण ढंग से बातचीत की अपील करता हूं. क्योंकि वह निर्विवाद रुप से कांग्रेस पार्टी के एक मजबूत स्तंभ हैं. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.