रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध जारी है. इसी बीच खबर है कि रूसी सेना ने डोनेट्स्क में क्रामटोर्स्क रेलवे स्टेशन पर हमला कर दिया है. इस हमले में 30 लोगों की मौत हो गई है
रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध जारी है. इसी बीच खबर है कि रूसी सेना ने डोनेट्स्क में क्रामटोर्स्क रेलवे स्टेशन पर हमला कर दिया है. इस हमले में 30 लोगों की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं. इन सभी लोगों को डोनेट्स्क से बचाया जाने वाला था, लेकिन इससे पहले रूसी सेना ने हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें:- DHL Cargo Plane: कोस्टा रिका में हुआ कार्गो प्लेन हादसा, विमान के हुए दो टुकड़े
अब जानकारी के लिए बता दें कि डोनेट्स्क में यूक्रेन के कई नागरिक फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिए यूक्रेन की सेना लगातार काम कर रही है. उन्हें अन्य माध्यमों से बस सेवा से बाहर निकाला जा रहा है. लेकिन आज जब फिर से रेस्क्यू चल रहा था तो एक रूसी मिसाइल ने सब कुछ तबाह कर दिया. अब तक 30 लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है. लेकिन यूक्रेन के मुताबिक यह आंकड़ा बढ़ सकता है. इस हमले के बाद यूक्रेन की ओर से यह आरोप लगाया जा रहा है कि उसने फिर से नागरिकों को निशाना बनाया है.
ये भी पढ़ें:- Sapna Choudhary का भौकाली वीडियो, सुपरस्टार राजेश खन्ना की दिलाई याद
मौजूदा हालात की बात करें तो यूक्रेन कई मौकों पर रूस को मुंहतोड़ जवाब देता नजर आ रहा है. उसकी तरफ से दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन ने एक बार फिर सूमी क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है. वहां से रूसी सैनिकों को खदेड़ दिया गया है. इससे पहले इरपिन में भी यूक्रेन की सेना ने ताकत दिखाते हुए रूस को मुंहतोड़ जवाब दिया था. वहाँ भी यूक्रेन अब फिर से कब्जा कर लिया है.