रूस ने यूक्रेन में सीजफायर की घोषणा कर दी है. वहीं यूक्रेन में अब भी कई लोग फंसे हुए हैं. इसमें भारतीय छात्र भी शामिल हैं. ऐसे में उन सभी लोगों के लिए राहत की खबर है.
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक बड़ी खबर आ रही है. रूस ने यूक्रेन में सीजफायर की घोषणा कर दी है. भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे सीजफायर होगा. कहा गया है कि जब तक यहां फंसे लोगों को बाहर नहीं निकाला जाता, तब तक कोई हमला नहीं होगा.
ये भी पढ़ें:-इस महीने ही निपटा लीजिए ये सभी काम, वरना भुगतना होगा भारी नुकसान
आपको बता दें कि यूक्रेन में पिछले 10 दिनों से जंग जारी है. रूस यूक्रेन पर लगातार हमले कर रहा है. इसी बीच खबर आई है कि रूस ने अब सीजफायर की बात कही है. आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच दो दौर की बातचीत हो चुकी है. वहीं तीसरे राउंड की बात आज या कल हो सकती है. गौरतलब है कि यूक्रेन में अब भी कई लोग फंसे हुए हैं. इसमें भारतीय छात्र भी शामिल हैं. ऐसे में उन सभी लोगों के लिए राहत की खबर है.
ये भी पढ़ें:-Mumbai: भांडुप इलाके के ड्रीम्स मॉल में लगी आग, मौके पर पहुंची 8 दमकल गाड़ियां
24 फरवरी से जारी दोनों देशों के बीच जंग की खबरों के बीच 5 मार्च यानी शनिवार को राहत की खबर आई है. आपको बता दें कि यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए सीजफायर का फैसला लिया गया है.