Hindi English
Login

पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन में बम की अफवाह, पूरे स्टेशन पर मची हलचल

पुरी से नई दिल्ली जा रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना पर ट्रेन को मिर्जापुर में रोक कर जांच की गई. बम की सूचना डगमगपुर स्टेशन से गुजर रही मालगाड़ी के गार्ड को वॉकी-टॉकी पर किसी ने दी.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 01 May 2023

पुरी से नई दिल्ली जा रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना पर ट्रेन को मिर्जापुर में रोक कर जांच की गई. बम की सूचना डगमगपुर स्टेशन से गुजर रही मालगाड़ी के गार्ड को वॉकी-टॉकी पर किसी ने दी. इसके बाद गार्ड ने इसकी जानकारी दगमगपुर स्टेशन मास्टर को दी. बम की सूचना के बाद पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को चुनार रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया. रेलवे स्टेशन पर रोके जाने के बाद सघन जांच की गई. इस वजह से ट्रेन चार घंटे तक खड़ी रही.

डॉग स्क्वायड की टीम

स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल रूम प्रयागराज से संपर्क कर शाम 5.50 बजे मुगलसराय से ट्रेन को चुनार रेलवे स्टेशन पर रोक दिया. ट्रेन के रुकने के बाद बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की टीम ने हर बोगी में सघन तलाशी ली. इस दौरान जांच टीम को किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिसके बाद सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया.

ट्रेन में सवार यात्री परेशान

चुनार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के अचानक रुक जाने से ट्रेन में सवार यात्री परेशान हो गए. गया से ट्रेन में बैठे यात्री मोतसिम समा ने बताया कि ट्रेन को साढ़े तीन घंटे से अधिक समय तक रोका गया. ट्रेन के रुकने की पूरी जानकारी हमें नहीं दी जा रही, अधिकारी कुछ भी बताने से बचते नजर आ रहे हैं. इस दौरान कई यात्री स्टेशन पर टहलते नजर आए.



Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.