Rojgar Mela 2022: दूसरे रोजगार मेले के तहत आज 71 हजार लोगों को पीएम मोदी देंगे नियुक्ति पत्र

रोजगार मेले के तहत आज लगभग 71,000 नवनियुक्त आवेदकों को नियुक्ति पत्र देंगे. यह कार्यक्रम वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए होगा.

  • 549
  • 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 नवंबर को सुबह 10:30  बजे से शुरु हो गया है. इस रोजगार मेले के तहत आज लगभग 71,000 नवनियुक्त आवेदकों को नियुक्ति पत्र देंगे. यह कार्यक्रम वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए होगा. इसके साथ ही पीएम मोदी इन कैंडिडेट्स को संबोधित भी करेंगे. इससे पहले 22 अक्टूबर 2022 को पहले रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. उस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75,000 कैंडिडेट्स को अपॉइंटमेंट लेटर सौंपा था. 

पीएमओ ने इस कार्यक्रम की सूचना सोमवार को दी थी. जिन लोगों को नौकरी लगी है वह पूरे देश से हैं. इन लोगों को अपॉइंट मेंट लेटर देश के अलग-अलग 45 स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में सौंपे जाएंगे. यूपी में लखनऊ, प्रयागराज और ग्रेटर नोएडा में इस मेले का आय़ोजन होगा. वहीं, बंगाल के कोलकाता और सिलीगुड़ी में इसका आयोजन होना है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी यह कार्यक्रम होगा.

ये अपॉइंटमेंट लेटर पूर्व में भरे गए पदों की श्रेणियों के अलावा शिक्षक, व्याख्याता, नर्स, नर्सिंग ऑफिसर, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर और अन्य तकनीकी और पैरामेडिकल पदों के लिए दिए जाएंगे. इसके साथ ही इस रोजगार मेले के तहत विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में गृह मंत्रालय द्वारा भी बड़ी संख्या में पदों को भरा जा रहा है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT