रोहतक: प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम देखने पहुंचे बीजेपी नेताओं को बनाया बंधक

मंत्रियों की एक जुट को देखते हुए कृषि कानून विरोधी किसानो की फौज वहां आ पहुंची और सभी मंत्री को बंधक बना लिया.

  • 845
  • 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की और पुन: विकसित आदि शंकराचार्य की समाधि का उद्घाटन किया. समाधि का पुनर्विकास किया गया था क्योंकि पिछले एक को उत्तराखंड में 2013 की बाढ़ में नष्ट कर दिया गया था.

इस कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण प्रदेश के हर जिले के शिव मंदिर में हो रहा था. इसी बीच रोहतक के किलोई गांव के भी शिव मंदिर में प्रधानमंत्री क प्रोग्रम रखा गया, जहां बीजेपी के कई  नेतागण इस कार्यक्रम को देखने पहुंचे. मंत्रियों की एक जुट को देखते हुए कृषि कानून विरोधी किसानो की फौज वहां आ पहुंची और सभी मंत्री को बंधक बना लिया. 

गाड़िओं की हवा निकाले:-

किसानों ने वहां जमकर उत्पात मचाते हुए नेताओं के गाड़ियों की हवा निकाल दिए, मंदिर में लगी टीवी के तार काट दिए. मंदिर के मुख्य द्वार पर जान बूझकर पत्थर और झार लगा दिए ताकि कोई मंत्री वहां से निकल ना पाए.

कार्यक्रम में ये नेता थे सम्मिलित:- 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम को देखने कई नेता पहुंचे थे, जैसेकि: मनीष ग्रोवर, सतीश नांदल, जिला अध्यक्ष अजय बंसल, सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, बीजेपी के कई पार्षद, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष उषा शर्मा. इन सभी लोगों को किसानो ने बंधक बना लिया था जब तक पुलिस नहीं आई.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT