रोहित शर्मा के करियर का पहला टेस्ट मोहाली में शुरू होगा. भारत और श्रीलंका के बीच होगा शर्मा का पहला टेस्ट मैच. इस मुकाबले के आधार पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट कप्तानी में डेब्यू करने जा रहे हैं.
चयनकर्ताओं ने रोहित को चुना
खेल की दुनिया में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं ऐसे में चर्चा में चलने वाली खबर रोहित शर्मा की पहली कप्तानी है. भारत देश के पास केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे अन्य युवा विकल्प टेस्ट कप्तानी के लिए विचार करने के लिए थे. पर इन सबके अतिरिक्त चयनकर्ताओं ने स्टॉप-गैप विकल्प के रूप में रोहित के अनुभव के साथ जाने का फैसला किया है.
क्रिकेट में कैसा रहा रोहित का अनुभव
आपको बता दें कि, भारतवर्ष के पास भारत की शान बढ़ाने के लिए कई ऐसे महान खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए पदक जीत कर लाते हैं उनमें से एक रोहित भी है. रोहित ने अब तक 43 टेस्ट मैचों में 46.87 की औसत से 3047 रन बनाए हैं. इनमें से लगभग 50 प्रतिशत रन तब से आए हैं जब उन्होंने पारी की शुरुआत की थी, वो भी 58.48 के बेहतर औसत से. टेस्ट में उनके नाम पहले से ही आठ शतक और 14 अर्द्धशतक हैं, और आने वाले समय में ये संख्या और बढ़ने की उम्मीद है.