बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अमेरिका में होने वाले टीम इंडिया की कप्तानी संभालने वाले खिलाड़ी का ऐलान कर दिया है। 1 जून से होने वाले वेस्टइंडीज मुकाबले में t20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अमेरिका में होने वाले टीम इंडिया की कप्तानी संभालने वाले खिलाड़ी का ऐलान कर दिया है। 1 जून से होने वाले वेस्टइंडीज मुकाबले में t20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं हार्दिक पांड्या को उपकप्तानी दी जाएगी, जबकि कोचिंग की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ की होगी। जय शाह की यह उम्मीद है कि, रोहित शर्मा की टीम t20 वर्ल्ड कप जितने में कामयाब रहेगी। इतना ही नहीं जय शाह ने पिछले साल के वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर खुशी भी जाहिर की है। हालांकि, टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली।
वर्ल्ड कप का फाइनल मैच
अधिक जानकारी के लिए बता दें कि, जय शाह ने राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से पहले कहा है कि "भले ही हम 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच हार गए लेकिन टीम इंडिया फैंस का दिन जीतने में कामयाब रही। भारत में लगातार 10 माचो में जीत हासिल की है मुझे पूरा भरोसा है की रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस साल होने वाले t20 वर्ल्ड कप में जीत दर्ज करने में कामयाब होगी।"
कप्तानी के विवाद पर लगा विराम
रोहित शर्मा जिस समय t20 इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे, उस समय हार्दिक पंड्या t20 टीम की कप्तानी कर रहे थे। ऐसे में कप्तानी को लेकर अफवाह कुछ ऐसी थी की हार्दिक पंड्या t20 में भारतीय टीम के कप्तान होंगे, लेकिन इस बात पर विराम लग गया है। अब हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा की कप्तानी के अंदर टीम इंडिया के साथ खेलेंगे।
रोहित शर्मा की t20 में वापसी
बता दें कि, रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू t20 सीरीज में 14 महीने बाद वापसी की है रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ t20 मुकाबले में शतक भी जड़ा था, इसके बाद से ही अब उम्मीद जताई जा रही है की इस साल भी t20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।