Hindi English
Login

रिंकू शर्मा हत्याकांड में क्राइम ब्रांच ने लिया बड़ा एक्शन, 4 और आरोपी हुए गिरफ्तार

रिंकू शर्मा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ा एक्शन लिया है। यहां जानिए कैसे अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खबरें - 21 February 2021

रिंकू शर्मा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस एक बड़ा कदम उठाती हुई नजर आई है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच एक्शन में आ गई है। गवाहों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्या के मामले में चार और आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इस वक्त उन सभी आरोपियों से पूछताछ चल रही है।

इस मामले में सामने आई जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने मंगोलपुरी निवासी 40 साल के दीन मोहम्मद उर्फ सकरुद्दी पुत्र, सलाउद्दी, 22 साल के दिलशान उर्फ आफताब पुत्र दीन मोहम्मद, 21 साल के फैयाज उर्फ सदरी पुत्र  मोहम्मद कमरे आलम और 21 साल के ही फैजान उर्फ निराले पुत्र कमरे आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है। सामने आए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन चारों को गिरफ्तार किया गया है।

रिंकू पर हमले के सामने आए सीसीटीवी फुटेज में ये चारों हमला करते दिखाई दे रहे हैं।। उसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इस केस में ये सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है। इस हत्या के मामले की जांच स्थानीय पुलिस से लेकर सीधे क्राइम ब्रांच को दे दी गई थी।

इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच आगे बढ़ाते हुए मौका-ए-वारदात के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और गवाहों से भी बात की है। क्राइम ब्रांच ने मौका-ए-वारदात का सीसीटीवी खंगाली जिसके अंदर आरोपियों को रिंकू शर्मा को घेर कर लाठी-डंडों से लगातार वार करते दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले रिंकू शर्मा की हत्या के मामले में स्थानीय पुलिस ने 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया था। इसका मतलब ये की कुल नौ आरोपियों को फिलहाल इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में रिंकू शर्मा की हत्या को लेकर कई राजनीति पार्टियों ने प्रतिक्रिया दी है। इस मामले में परिवार की मदद के लिए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रुपये की राशि दी है।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.