योगी कैबिनेट मीटिंग में 9 प्रस्ताव पास, जानें किस जिले को क्या मिला?

योगी कैबिनेट मीटिंग में 12 प्रस्ताव रखे गए, जिसमें 9 पास हुए हैं. मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि मीटिंग में एक्सप्रेस-वे के RFQ और RFP, 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज और ललितपुर में एयरपोर्ट को मंजूरी मंजूरी मिली है.

  • 1231
  • 0

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं. सरकार ने बैठक में कुल 9 प्रस्ताव पारित किए हैं. बैठक में गंगा एक्सप्रेस-वे, मेडिकल कॉलेजो को खोलने की अनुमति, एयरपोर्ट, डिफेंस कॉरिडोर समेत कई अहम फैसले लिए हैं. 


योगी सरकार ने गंगा एक्सप्रेस-वे के आरएफक्यू और आरएफपी को मंजूरी दे दी हैं. इसके साथ ही राज्य के 16 जिलों में नए मेडिकल कॉलेजो को खोलने की भी अनुमति दी हैं. 


ये सभी मेडिकल कॉलेज पीपीपी मॉडल से बनाए जाएंगे. वहीं यूपी के ललितपुर में नया एयरपोर्ट भी बनाया जाएगा. ललितपुर में ही डिफेंस कॉरिडोर भी बनाया जा रहा हैं. 


आपको बता दे कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया हैं कि छोटे हवाई जहाजों के लिए नया एयरपोर्ट भी बनाया जाएगा. गंगा एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट के लिए 19754 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया हैं. बता दे कि इस प्रोजेक्ट के लिए अब तक 92 .20  फीसदी जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका हैं और बाकी के लिए लगातार कम जारी हैं. 6 लेन एक्सप्रेस-वे बनाने कि भी तैयारी हैं. इस एक्सप्रेसवे पर स्पीड 120 किलोमीटर निर्धारित किया जाएगा और एयर स्ट्रिप भी बनेगी. मंत्री ने बताया कि एक्सप्रेसवे के लिए 60 दिन के अंदर बिडिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT