गर्मी से पूरे देश को राहत, कई जगहों पर बारीश होने के आसार

मध्य प्रदेश में भी वज्रपात, बीजली चमकने और बादल के गरजने की संभावना है. रांची, उत्तराखंड में भी बादल छाए हुए है और बारीश होने के संकेत है.

  • 746
  • 0

आज दिल्ली एनसीआर का वातावरण कुछ बदला-बदला नजर आ रहा है. हल्की बूंदाबांदी और आंधी साथ-साथ चल रही है. इस बदले हुए मौसम से लोगों को बहुत ही ज्यादा राहत मिली होगी. मार्च में ही अचानक गर्मी बढ़ जाने से लोग परेशान होने लगे थे, लेकिन अब तापमान में कमी आने से स्थानीय लोग राहत की सांस ली होगी. 

ये भी पढ़ें:-  यूपी बोर्ड ने अगले साल से 10वीं और 12वीं के परीक्षा पैटर्न में किया बदलाव

वैसे यू.पी में लगातार 3 दिन तक हल्कि बारीश होने की संभावना बताई जा रही है. मध्य प्रदेश में भी वज्रपात, बीजली चमकने और बादल के गरजने की संभावना है. रांची, उत्तराखंड में भी बादल छाए हुए है और बारीश होने के संकेत है. 

ये भी पढ़ें:- IPL 2022: पृथ्वी शॉ और वार्नर ने मिलकर दिल्ली को दिलाई एकतरफा जीत

मौसम विभाग ने बताया है कि आज के दिन आंधी की रफ्तार 40 किमी प्रती घंटा हो सकता है. कल के दिन मेघालय, असम, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड में बारीश होने के पूरे आसार है. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT