राजस्थान में रेड अलर्ट जारी, हीट वेव से गई 12 लोगों की जान

राजस्थान में गर्मी अपने चरम पर पहुंच गई है ऐसे में लोग काफी परेशान हो रहे हैं। गर्मी की वजह से राज्य में अभी तक कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 164
  • 0

राजस्थान में गर्मी अपने चरम पर पहुंच गई है ऐसे में लोग काफी परेशान हो रहे हैं। गर्मी की वजह से राज्य में अभी तक कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि, जालौर में सबसे ज्यादा मौत हुई है यहां पर गर्मी की वजह से पांच लोगों ने दम तोड़ दिया है। वहीं, बीकानेर के फील्ड फायरिंग रेंज में एक जवान की हीट स्ट्रोक की वजह से मौत हो गई। ऐसे में मौसम विभाग ने चिंता जताते हुए भीषण गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा यह भी चेतावनी दी है की शहर में तापमान 49 से 50 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

इन जगहों का बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार 25 में मई को जयपुर, भरतपुर में हल्की-हल्की बारिश होने का अनुमान है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। इतना ही नहीं मौसम विभाग के अनुसार, 72 घंटे में जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा के कुछ हिस्सों में तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी होगी।

यहां जारी है रेड अलर्ट

राजस्थान के अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालवाड़, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, हनुमानगढ़ और जालौर में लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, कोटा झुंझुनू में लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी जयपुर की बात करें, तो आज लू चल सकती है। यहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT