Realme GT 2 सीरीज को आज यानी 20 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज में Realme GT 2 Pro को लॉन्च किया जा सकता है.
Realme GT 2 series को आज यानी 20 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज में Realme GT 2 Pro को लॉन्च किया जा सकता है. यह चीनी कंपनी का लेटेस्ट नेक्स्ट जेनरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. कंपनी पहले ही पुष्टि कर चुकी है. इसमें टॉप-एंड स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रीमियम फ्लैगशिप में अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. Realme GT 2 Pro के साथ ही कंपनी Realme GT 2 को भी लॉन्च कर सकती है. Realme GT 2 में कुछ स्पेसिफिकेशन इस फ्लैगशिप फोन से कम होंगे.
Realme GT 2 series लॉन्च लाइवस्ट्रीम विवरण
Realme GT 2 series का लॉन्च इवेंट आज भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर भी किया जाएगा. इसे आप कंपनी के यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं.
Realme GT 2 Pro कीमत
Realme GT 2 Pro को इस इवेंट की घोषणा माना जा रहा है. इसकी कीमत CNY 4,000 (करीब 47,700 रुपये) हो सकती है. कंपनी Realme GT 2 Pro का स्पेशल वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है. इसकी कीमत CNY 5,000 (करीब 59,600 रुपये) हो सकती है.
Realme GT 2 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन
पिछले महीने, Realme ने Realme GT 2 Pro की पुष्टि की. इस स्मार्टफोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा. इसे भारत में 2022 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है. स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Realme GT 2 Pro में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच की WQHD+ OLED स्क्रीन दी जा सकती है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है. फोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.