Ratan Tata Death: रतन टाटा के निधन से दुखी हुईं सिमी ग्रेवाल

बिजनेस टायकून रतन टाटा के निधन की खबर सुनने के बाद हर कोई शोक व्यक्त कर रहा है। रतन टाटा की करीबी दोस्त सिमी ग्रेवाल ने भी एक इमोशनल पोस्ट लिखा है।

रतन टाटा
  • 44
  • 0

बिजनेसमैन रतन टाटा 86 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए हैं। रतन टाटा के निधन की खबर सुनने के बाद करीबी रिश्तेदार दोस्त हर कोई गम में डूब गया है। बड़े-बड़े राजनेता और बॉलीवुड के कलाकार भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं, एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल और रतन टाटा एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त थे। रतन टाटा के निधन की खबर सुनने के बाद सिमी काफी दुख में है और उन्होंने इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है।


सिमी ग्रेवाल ने शेयर की तस्वीर

सिमी ग्रेवाल ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से रतन टाटा और अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा है, 'वे कह रहे हैं कि तुम चले गए, तुम्हारे जाने का दुख बर्दाश्त कर पाना मुश्किल है। बहुत मुश्किल, अलविदा मेरे दोस्त।'

चर्चा में रही दोनों की लव लाइफ

रतन टाटा और सिमी ग्रेवाल को लेकर यह भी कहा जाता है कि दोनों एक दूसरे के काफी करीब थे। रतन टाटा और सिमी की लव लाइफ के चर्चा भी सुर्खियों में रहे हैं। हालांकि, इसे लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दी गई थी। सिमी ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'वे एक परफेक्ट जेंटलमैन हैं। उनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी ज्यादा बढ़िया है और वो काफी विनम्र हैं।'

रतन टाटा ने टाटा ग्रुप को बढ़ाया आगे

टाटा ग्रुप को ऊंचाई तक पहुंचने में रतन टाटा का बहुत बड़ा योगदान रहा है। साल 1868 में रतन टाटा के परदादा जी जमशेद टाटा ने इस बिजनेस ग्रुप की शुरुआत की थी। रतन टाटा महज 21 साल की उम्र में ही ऑटो से लेकर स्टील के बिजनेस में उन्हें चेयरमैन बना दिया गया था।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT