Story Content
रेप और हत्या मामले में सजा काट रहे सिरसा डेरा प्रमुख राम रहीम गुरमीत सिंह को 21 दिन की फरलो मिली है. वह रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर निकलने की तैयारी कर रहा है. सबसे पहले सिरसा डेरा जाने का मामला सामने आ रहा है. जेल जाने के बाद पहली बार राम रहीम गुरमीत सिंह को फरलो मिली है.
ये भी पढ़ें:- Hyundai ने किया ऐसा कमेंट, जिससे कंपनी ने मांगी माफी
बता दें इससे पहले राम रहीम को अलग-अलग कारणों से पैरोल मिल चुकी है, लेकिन उन्हें पहली बार फरलो मिली है. वो भी 21 दिन. फरलो देने को लेकर राम रहीम के साथ कई तरह की बातें हो रही हैं. राम रहीम पहली बार सिरसा डेरा पहुंचेंगे. सिरसा डेरा से अनुयायी भी जुड़ने लगे हैं. पंजाब में भी चुनाव हैं, ऐसे में राम रहीम के बाहर आने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें:- Covid-19: भारत में कम होता कोरोना का कहर, मौत का सिलसिला जारी
पहली बार मिली फारलो
राम रहीम पिछले कई सालों से पैरोल और फरलो पाने की कोशिश कर रहा है. हालांकि हर बार राम रहीम की अपील खारिज कर दी गई. पिछले साल राम रहीम को 48 घंटे की पैरोल मिली थी. राम रहीम ने इस दौरान अपनी बीमार मां से मिलने की बात कही थी.हरियाणा सरकार ने पहली बार राम रहीम को 21 दिन की फरलो दी है. सजा पाने वाले कैदियों के लिए फरलो उपलब्ध है. फरलो के दौरान कैदियों को घर जाने का अधिकार है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.