राम मंदिर से जुड़ी एक बेहद ही बड़ी खबर इस वक्त सामने आई है। यहां जानिए अब मंदिर कितने एकड़ में बनाने वाला है।
यूपी के अयोध्या में भव्य राम मंदिरा का निर्माण इस वक्त जारी है। श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी गई है कि अब मंदिर परिसर 107 एकड़ क्षेत्र में बनाया जाएगा। पहले ये जगह सिर्फ 70 एकड़ की थी। ट्रस्ट की माने तो श्री राम जन्मभूमि परिसर के आसपास ट्रस्ट ने 7285 स्कवायर फीट जमीन खरीदी है। इसके बाद ही राम मंदिर परिसर का निर्माण 107 एकड़ में किया जाएगा।
आपको बताते चलें कि रामजन्मभूमि विवाद पर जब फैसला आया था तो उसके बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक 70 एकड़ जमीन दी गई थी। जो कि पहले केंद्र सरकार के अधीन आ रखी थी। लेकिन अब ट्रस्ट की तरफ से आसपास की कुछ जमीनों को खरीदा गया है। ताकि मंदिर को और भी शानदार बनाया जा सकें।
5 अगस्त का वो दिन था जब पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की नींव रखी थी और इसके बाद उस पर काम शुरु कर दिया गया था। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की माने तो राम जन्मभूमि परिसर में करीब पांच एकड़ के इलाके में रामलाल का मंदिर तक बनाया जाएगा। इसके अलावा बाकी क्षेत्र में बाकी कई मंदिर बनेंगे। इसके अलावा यात्रियों के लिए कई सारी सुविधाएं भी उपलब्ध होगी।
इन कंपनियों को दिया गया है निर्माण का कार्य
अयोध्या में जो निर्माण किया जा रहा है उसके लिए कई कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। उन कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड को श्री राम मंदिर के निर्माण परिकल्पना एंव निर्माण के लिए नियुक्त किया गया। इन सबके अलावा मंदिर में तीर्थयात्रियों के लिए सेवाओं और सुविधाओं के विकास के लिए क्षेत्र को विकासित करने के लिए कंसल्टिंग इंजीनियर्स को प्रोजेक्ट मैनजमेंट कंसल्टेंसी और डिजाइन एंड इंजीनियरिंग के साथ ट्रस्ट का समझौता हुआ है। इसके अलावा हम आपको बता देते हैं कि 44 दिनों तक चला था चंदे का अभियान। उसमें 2100 करोड़ रुपये का चंदा इक्ट्ठा हुआ है।