Rajya Sabha Election: 24 जुलाई को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले कई नेताओं की सीट कंफर्म हो गई है. विदेश मंत्री एस जयशंकर, तृणमूल के डेरेक ओ ब्रायन सहित 11 नेता राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिए गए हैं.
WB Rajya Sabha Election 2023: 24 जुलाई को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले कई नेताओं की सीट कंफर्म हो गई है. विदेश मंत्री एस जयशंकर, तृणमूल के डेरेक ओ ब्रायन सहित 11 नेता राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिए गए हैं. बता दें कि राज्यसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के सभी 7 उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए हैं.
इन 7 उम्मीदवारों में टीएमसी के 6 उम्मीदवार और बीजेपी का एक उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए. किसी विपक्षी उम्मीदवार ने उनके खिलाफ नामांकन दाखिल नहीं किया. इसके साथ ही राज्यसभा में सत्तापक्ष की 93 हो जाएगी. 24 जुलाई को पश्चिम बंगाल की 6 सीट, गुजरात की 3 और गोवा की 1 सीट के लिए मतदान कराए जाना था. वह अब नहीं होगा.
कूच बिहार से अनंत महाराज ने बीजेपी उम्मीदवार के रुप में जीत हासिल की है. तो वहीं डेरेक, सुखेंदु शेखर और डोला ने फिर से टीएमसी से उच्च सदन में अपनी सीट बरकरार रखी. इसके अलावा, समीरुल इस्लाम, प्रकाश चिक बड़ाईक, डेरेक ओ'ब्रायन, डोला सेन, सुखेंदु शेखर रे, और साकेत गोखले राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए टीएमसी उम्मीदवार थे.
कांग्रेस की एक सीट हुई कम
अब राज्यसभा में कांग्रेस की एक सीट कम हो गई है. वहीं बीजेपी की एक सीट बढ़ गई है. बीजेपी और सहयोगी दलों की सीट मिलाकर 105 रहेगी. बीजेपी को पांच मनोनीत और दो निर्दलीय सांसदों का समर्थन मिलना भी तय है. इस तरह सरकार के पक्ष में 112 सांसद हैं, जो बहुमत के आंकड़े से 11 दूर है.