अगर आपको बायोपिक मूवीज देखना पसंद है और आपके फेवरेट एक्टर राजकुमार राव है तो 'श्रीकांत' जैसी शानदार फिल्म जरूर देखें।
अगर आपको बायोपिक मूवीज देखना पसंद है और आपके फेवरेट एक्टर राजकुमार राव है तो 'श्रीकांत' जैसी शानदार फिल्म जरूर देखें। इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से एक दिव्यांग के प्रति लोग दैनीय भावना रखते हैं। जबकि राजकुमार राव ने अपने किरदार से इस बात को साबित किया है कि दिव्यांग लोग बेचारे नहीं होते हैं वह सब कर सकते हैं। यह एक ऐसे नेत्रहीन श्रीकांत की कहानी है जो बड़े-बड़े सपने देखता है और देश का पहला नेत्रहीन राष्ट्रपति बनना चाहता है। इसके लिए राजकुमार राव की टीचर उनका साथ देती है जिसकी बदौलत वह काफी आगे भी जाते हैं, लेकिन उनके अंदर अहंकार की भावना आ जाती है। यही कारण है कि उन्हें स्कूल से निकाल दिया जाता है, जिसके बाद में एजुकेशन सिस्टम से लड़ने लग जाते हैं। इतना ही नहीं श्रीकांत की कहानी देखने में इससे कहीं ज्यादा दिलचस्प है।
क्या है श्रीकांत फिल्म की कहानी
'श्रीकांत' फिल्म की कहानी यह ऐसे शख्स की कहानी है जो मध्य प्रदेश के मछलीपट्टनम का रहने वाला है और यह नेत्रहीन है। यह कहानी एक दिव्यांग व्यक्ति के सपने देखने से लेकर उसके पूरे करने तक पर आधारित है की किस तरह से अपने हौसले और जज्बे के बलबूते पर इंसान आगे बढ़ सकता है।
मोटीवेट करती है फिल्म
आपने बहुत सारी मोटिवेशनल फिल्में देखी होगी, लेकिन राजकुमार राव की बायोपिक 'श्रीकांत' फिल्म लोगों के दिलों में घर कर रही है हर कोई इस फिल्म से मोटिवेट हो रहा है। बता दें कि, फिल्म में 'श्रीकांत' एक ऐसा किरदार है जो नेत्रहीन होने के बावजूद भी कुछ करने और आगे बढ़ने का ख्वाब देखता है। फिल्म केवल मोटिवेशनल ही नहीं बल्कि रोमांटिक और इमोशनल भी है। इस फिल्म का क्लाइमेक्स आपको बेहद पसंद आएगा जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।
क्या है फिल्म का रिव्यू
राजकुमार राव की फिल्म 12th फेल लोगों को बेहद पसंद आई है, वहीं अब उम्मीद है की 'श्रीकांत' भी हर किसी को पसंद आएगी। वहीं अगर लोगों के रिव्यू की बात करें तो राजकुमार राव के काम की सराहना की जा रही है। एक्टर अपने किसी भी किरदार को निभाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं जो उनके किरदार में साफ नजर आता है।