राजस्थान पुलिस ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि प्रपोज डे पर यदि आपको ना मिले तो उसका भी सम्मान करना चाहिए। जानिए क्यों ऐसा लिखा गया।
एक तरफा प्यार करने में भी अलग ही दीवानापन होता है लेकिन जब ये जबरदस्ती का रूप ले लेता है तो कई अपराधों को जन्म देता है। इसी के चलते खई सारी परेशान करने वाली घटनाएं सामने आती है। ऐसे में प्रपोज डे पर ऐसी घटनाएं पैदा न हो इसको ध्यान में रखते हुए राजस्थान पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया था। उस ट्वीट में उन्होंने फिल्म डर का रेफरेंस देते हुए और मैसेज लिखा था।
ट्विटर पर राजस्थान पुलिस ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि प्रपोज डे पर यदि आपको ना मिले तो उसका भी सम्मान करना चाहिए। ड़छाड़ या जबरन दोस्ती करना, एक गंभीर अपराध है, आईपीसी की धारा 354 डी के तहत 3 वर्ष तक की कड़ी सजा का प्रावधान है। ये बात और ट्वीट उन लोगों के लिए कह गई है जोकि प्रपोज डे के नाम पर गलत फायदा उठाने की कोशिश में लगे रहते हैं। एकतरफा नाम पर जबरदस्ती करते हैं। ऐसे लोगों को राजस्थान पुलिस ने बेहद अलग और मनोरंजक तरीके से सख्त चेतावनी दी थी।
#ProposeDay पर 'ना' का भी सम्मान करे।
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) February 8, 2021
"महिला का पीछा, छेड़छाड़ या जबरन दोस्ती करना"
एक गंभीर अपराध है, #IPC की धारा 354D के तहत 3 वर्ष तक की कड़ी सजा का प्रावधान है।#ProposeDay2021#OurPeopleOurValentine #WeLoveRajasthan #RPforWomenSafety@NCWIndia @unwomenindia pic.twitter.com/wF7tmzRMbC
इसके अलावा राजस्थान पुलिस ने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। सोशल मीडिया यूजर्स ने ना सिर्फ इस अभियान और अप्रोच के लिए राजस्थान पुलिस की तारीफ की बल्कि ऐसे लोगों के साथ सख्ती करने के लिए भी कहा था। लगातार लोगों के बीच राजस्थान पुलिस का ये ट्वीट धमाल मचाता हुआ नजर आ रहा है।
आज मनाया जा रहा है चॉकलेट डे
वैलेंटाइन वीक में 9 फरवरी के दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है। जिसमें हर कोई इस दिन चॅाकलेट के साथ अपने प्यार के रिश्तों में मिठास भरता हैं। यही नहीं चॉकलेट डे पर सभी अपने पार्टनर और स्पेशल दोस्तों को चॉकलेट्स गिफ्ट देते है। यही नहीं आप इस दिन उन्हें कुछ गिफ्ट्स देकर इसे यादगार बना सकते है। ऐसे में आप इस चॉकलेट डे आप कुछ अनोखे तरीके से अपने पार्टनर को चॉकलेट्स देकर अपने इस दिन को और भी खास बना सकते हैं।