Story Content
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के 2 दिनों के दौरा पर है.आज दोपहर 12:30 में वो जम्मू एयरपोर्ट पहुंचे जहां उनके पार्टी के कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए उनका इंतज़ार कर रहे थे. बता दें जब राहुल गांधी पहुंचे तो सड़क पर उनके समर्थकों की काफी भीड़ थी. लोग उनकी एक झलक के लिए बेताब दिख रहे थे.
आपको बता दें कि आज राहुल गांधी माता वैष्णव देवी के दर्शन करेंगे और शाम के आरती में भी शामिल होंगे, जिसमें वो पैदल मार्च करते हुए माता वैष्णव देवी के मंदिर जाएंगे फिर रातभर वहीं रहकर सुबह-सुबह जम्मू के लिए रवाना होंगे. वहां जाकर एक रिजार्ट में पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं और नेताओं में जोश भरेंगे.
जम्मू-कश्मीर मामलों की एआईसीसी प्रभारी रजनी पाटिल सहित अन्य नेताओं की बुधवार राहुल के दौरे की तैयारियों को लेकर बैठकें हुईं. इसमें विभिन्न समितियों से तैयारियों की समीक्षा की गई. दिल्ली से आई सुरक्षा टीम ने भी आयोजन स्थल और कटड़ा का निरीक्षण किया. यही नहीं राहुल गांधी ने इससे ठीक एक महीने पहले भी जम्मू कश्मीर का दौरा किया था.पिछले महीने भी 9 अगस्त को राहुल गांधी दो दिवसीय यात्रा पर जम्मू कश्मीर के श्रीनगर पहुंचे थे
Comments
Add a Comment:
No comments available.