कांग्रेस नेता राहुल गांधी अक्सर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही होता नजर आ रहा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अक्सर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही होता नजर आ रहा है। राहुल गांधी संसद में विपक्ष पर निशाना साधते हुए नजर आए हैं। राहुल गांधी ने आज बजट पर भाषण देते हुए केंद्र सरकार को अपना निशाना बनाया है। कांग्रेस नेता ने कहा है कि, केंद्र की सरकार चाहे युवा हो या किसान सभी को चक्रव्यूह में फंसाने का काम कर रही है। इसके अलावा राहुल गांधी ने जातीय मुद्दा भी उठाया है जिस पर निर्मला सीतारमण ने माथा पकड़ लिया।
बजट है हलवा सेरेमनी - राहुल गांधी
संसद में राहुल गांधी ने जिस तरह का बयान दिया है वह इस साल के बजट से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने संसद में एक फोटो दिखाई है और कहा है फोटो में कोई पिछड़ा, दलित या आदिवासी अफसर नहीं दिख रहा है। इस बात को सुनने के बाद निर्मला सीतारमण हंस पड़ी, तब राहुल गांधी ने कहा, 'देश का हलवा बंट रहा है और वित्त मंत्री हंस रही हैं।' राहुल गांधी ने आगे कहा कि, 20 अफसरों ने हलवा बनाया और 20 लोगों में बांट दिया।
संसद में महाभारत का जिक्र
संसद में राहुल गांधी के भाषण को सुनने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना सर पकड़ लिया इसके बाद उनका यह रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है। राहुल गांधी ने संसद में महाभारत का भी जिक्र किया। कांग्रेस नेता ने कहा, '6 लोगों ने मिलकर अभिमन्यु की हत्या की साजिश की थी। आज 6 लोग चक्रव्यूह में देश को फसाना चाहते हैं। 'राहुल गांधी ने उन लोगों का नाम बताते हुए कहा, नरेंद्र मोदी, अमित शाह, अजीत डोभाल, मोहन भागवत, अंबानी और अडानी।