राहुल गांधी का अध्यक्ष बनने से इनकार, 28 अगस्त को होगी मनाने की कोशिश

राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी उठाने से इनकार कर दिया है। इसके बावजूद कांग्रेस हार मानने को तैयार नहीं है।

  • 505
  • 0

इस वक्त देश की राजनीति में कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर मामला गरमाता जा रहा है। इन सबके बीच राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी उठाने से इनकार कर दिया है। इसके बावजूद कांग्रेस हार मानने को तैयार नहीं है। ऐसे में कहा जा रहा है कि 28 अगस्त को जो कार्यसमिति की बैठक होने वाली है उसमें राहुल गांधी को मनाने की कोशिश की जाएगी। इतना नहीं जब तक राहुल नहीं मना जाते कोशिश जारी रहेगी।


बता दें कि राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद जो हार मिली थी उसकी जिम्मेदारी उठाते हुए इस पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में वो फिर से इस पद पर बने रहने के लिए राजी नहीं है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि यदि राहुल नहीं माने तो कांग्रेस अध्यक्ष बनने की लिस्ट में फिर अशोक गहलोत, मीरा कुमार और मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम शामिल है।


इसके अलावा नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सोनिया गांधी ने 23 अगस्त के दिन राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की थी। इस दौरान सोनिया ने उनसे पद संभालने तक का आग्रह किया, लेकिन इसको लेकर अशोक गहलोत का कोई बयान जारी नहीं हुआ है। वहीं, गांधी परिवार इस फैसले से खुश होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। इनमें से कुछ नेताओं ने तो इस चीज की मांग की है कि यदि राहुल नहीं तो सोनिया गांधी को फिर से पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाएंगे। वहीं, अभी तक कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के लिए फिलहाल तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT