Story Content
Rahul Gandhi on BJP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के छह दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने अपनी लोकसभा सदस्यता जाने का जिक्र करते हुए कहा कि उनके उपर सबसे ज्यादा मानहानि के मामले दर्ज हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक और बड़ा खुलासा किया है. भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जब यात्रा के दौरान कश्मीर में थे तो उनको मारे जाने की आशंका थी. यह बातें राहुल गांधी ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी कैंपस में एक संबोधन में बोले.
मैं लोकतंत्र के विरोध में नहीं बोल रहा हूं: राहुल गांधी
बता दें कि राहुल गांधी कैलिफोर्निया में प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी कैंपस में एक व्याख्यान को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ''मेरी संसद सदस्यता गई, लेकिन इससे मुझे काम करने का काफी मौका मिला है. मैं लोकतंत्र विरोध में नहीं बोल रहा हूं, मैं उन पवित्र स्वतंत्र संस्थानों के बारे में बोल रहा हूं जिसपर सरकार कब्जा करके निश्चित रूप से उनकी भूमिका को बदलना चाहती है."
मैंने कभी नहीं सोचा था कि देश में ये दिन देखने को मिलेगा
राहुल गांधी ने कहा, सरकारी संस्थानों पर भाजपा का कब्जा है. जब हमारी कोई मदद नहीं की तो हम सड़क पर उतरे और जनता के बीच गए. राहुल ने कहा ने मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन देखने को मिलेगा. जैसा आज देश में देखने को मिल रहा है.
कश्मीर में जान का खतरा था: राहुल
उन्होंने कहा, जब भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर में थी तो अधिकारियों ने कहा था अगर कश्मीर में 4 किमी से ज्यादा पैदल चलेंगे तो हो सकता है कि मारे जाएं. उन्होंने बताया, मैंने कहा कि ऐसा हो जाने दो, हम देखना चाहता था कि मुझ पर ग्रेनेट कौन फेंकता है. सुरक्षा कर्मी और प्रशासन के लोग मुझे देख रहे थे और मुझे उनका चेहरा देख कर ऐसा लगा कि वे समझ नहीं पाए की मैं क्या कह रहा हूं.
मुझे सजा सुनाई गई है: राहुल
अमेरिका की छह दिवसीय यात्रा पर गए राहुल गांधी ने कहा कि मैंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के बारे में बहुत सुना है. उन्होंने कहा, हम सरकार के गलत फैसलों के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे. इसी बीच मेरी सांसद सदस्यता खत्म करके मुझे सजा सुना दी गई.
Comments
Add a Comment:
No comments available.