Hindi English
Login

पंजाब: गरीबों को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का तोहफा

पंजाब के नए नियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार को तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करना चाहिए

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 20 September 2021

पंजाब के नए नियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार को तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करना चाहिए. चरणजीत सिंह बोले कि हम किसानों के पानी और बिजली के बिल माफ़ करेंगे. बता दें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी शपथ ग्रहण करने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में यह भी कहा कि रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और सभी मुद्दों का समाधान होगा.


मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह ने कांग्रेस नेतृत्व की ओर से तय 18 सूत्री कार्यक्रम का ज़िक्र करते हुए कहा कि वह राज्य के लोगों का भरोसा दिलाते हैं कि आने वाले समय में सभी मसलों को हल किया जायेगा. मुख्यमंत्री के अनुसार, रेत माफिया और अवैध खनन पर अंकुश लगाने को लेकर आज ही बड़ा कदम उठाएंगे. किसान आंदोलन की चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करना चाहिए.


चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पंजाब की एकता, अखंडता और भाईचारा को कायम रखना है. हम सबको मिलकर रहना है. पंजाब को आगे बढ़ाना है.’’ चन्नी ने खुद के गरीब परिवार में पैदा होने का उल्लेख किया और कहा कि वह इस बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए कांग्रेस नेतृत्व का धन्यवाद करते हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.