Story Content
पंजाब से भीषण घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. यहां जालंधर-चंडीगढ़ हाईवे पर सड़क पार कर रही दो युवतियों को पुलिस की तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. बताया जा रहा है कि इस वाहन को पंजाब पुलिस का एक पुलिस अधिकारी चला रहा था. हादसे में नवजोत कौर नाम की लड़की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों एक स्थानीय कार शोरूम में काम करती थी.
मौके पर पहुंची पुलिस
इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी. घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजनों ने जालंधर फगवाड़ा हाईवे को पूरी तरह से जाम कर दिया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, परिवार अभी भी हाईवे पर फंसा हुआ है। वही कार चालक भी मौके से फरार बताया जा रहा है.
देखिए वीडियो
#Punjab #ScaryVisual A car hits on two girls crossing Jalandhar -Chandigarh Highway, One girl died at the spot & another seriously injured #Accident pic.twitter.com/SjqLChZHg1
— Utkarsh Singh (@utkarshs88) October 18, 2021
Comments
Add a Comment:
No comments available.