Hindi English
Login

टी20 लीग से हटे क्रिस गेल, नहीं होंगे बायो बबल का हिस्सा

पंजाब क्रिस के बेहतरीन बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल के मौजूदा सत्र से हटने का फैसला किया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खेल - 01 October 2021

पंजाब क्रिस के बेहतरीन बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल के मौजूदा सत्र से हटने का फैसला किया है. गेल ने लगातार बायो-बबल में रहने के कारण हो रही थकान को इस फैसले की कारण बताया है. क्रिस गेल के इस फैसले की जानकारी पंजाब क्रिस की ओर से दी गई. गेल ने इस सत्र में 10 मैच खेले हैं. फिलहाल टीम की ओर से यह साफ नहीं किया गया है कि क्रिस गेल के बदलाव के तौर पर किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में जोड़ा जाएगा या नहीं.


आपको बता दें पंजाब क्रिस ने गुरुवार रात ट्वीट कर गेल के टूर्नामेंट से ब्रेक लेने की जानकारी दी है. गेल ने अपने फैसले की वजह बताते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों में मैं क्रिकेट वेस्टइंडीज, कैरेबियन प्रीमियर लीग और अब आईपीएल के बबल का हिस्सा रहा हूं और मैं खुद को मानसिक तौर पर फिर से तैयार और तरोताजा रखना चाहता हूं.


मैं फिर से अपना ध्यान टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज की मदद करने पर लगाना चाहता हूं और दुबई में ही ब्रेक लेना चाहता हूं. मैं पंजाब किंग्स का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे आराम दिया है. मेरी दुआएं और उम्मीदें हमेशा ही टीम के साथ हैं. आने वाले मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं.


वहीं फ्रेंचाइजी ने भी कहा कि वे गेल के इस फैसले का सम्मान करते हैं और उनको पूरा समर्थन देते हैं. टीम की ओर से कहा गया कि एक फ्रेंचाइजी के तौर पर पंजाब किंग्स क्रिस गेल के आइपीएल 2021 से नाम वापस लेने के फैसले को समझती है और उसका समर्थन करती है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.