कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, देखिये मुद्दे को डाइवर्ट करने के लिए अडानी को बचाने के लिए वो इस तरह के सवाल पूछ रहे है, लेकिन चाहे कितनी भी कोशिश करें अडानी को बचाने की हम सवाल पूछते रहेंगे और लड़ते रहेंगे.
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज दूसरा सप्ताह है. कार्यवाही शुरु होते ही विपक्षी दलों के हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. विपक्ष जहां अडानी मामले में जेपीसी गठन की मांग पर अड़ा है. वहीं बीजेपी राहुल गांधी के लंदन में दिये बयान को लेकर राहुल गांधी से माफी की मांग कर रही है. इसी वजह से पहले हफ्ते में न के बराबर काम हुआ है.
कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, देखिये मुद्दे को डाइवर्ट करने के लिए अडानी को बचाने के लिए वो इस तरह के सवाल पूछ रहे है, लेकिन चाहे कितनी भी कोशिश करें अडानी को बचाने की हम सवाल पूछते रहेंगे और लड़ते रहेंगे.
बोलने का मौका मिलेगा तो राहुल जवाब देंगे: खरगे
कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर आज राहुल गांधी को बोलने का मौका दिया जाएगा तो राहुल गांधी संसद में जवाब देंगे. लेकिन हमें लोकतंत्र में बोलने का मौका नहीं दिया जाएगा तो फिर कैसे चलेगा. कांग्रेस आज भी संसद में अडानी ग्रुप का मुद्दा उठाएगी. मामले की जेपीसी जांच की मांग को लेकर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने राज्यसभा में नोटिस दिया है.
प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'प्रधानमंत्री जी के मित्र गौतम अडानी पर विदेश की 38 फर्जी (शेल) कंपनियों से व्यापारिक संबंध होने का आरोप, कोई नोटिस नहीं. अडानी के जरिये रक्षा क्षेत्र में फर्जी कंपनी की घुसपैठ, कोई नोटिस नहीं. खुद सरकार पर नियम बदलकर अडानी को फायदा पहुंचाने का आरोप, संसद में चर्चा तक नहीं."
राहुल गांधी माफी मांगे: रिजिजू
बता दें कि 13 मार्च को शुरू हुए बजट सत्र का पहला सप्ताह हंगामे की भेंट चढ़ चुका हैं. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा था कि अगर राहुल गांधी कुछ कहते हैं और उनकी वजह से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती हैं तो इस मामले में हम कुछ नहीं कर सकते. लेकिन अगर वे देश का अपमान करेंगे तो एक भारतीय के तौर पर हम चुप नहीं रह सकते. उन्होंने कहा कि राहुल को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए.