दरअसल जब प्रियंका गांधी का काफिला मथुरा के छत्ता बाजारा से आगे बढ़ रहा था तभी उनसे कुछ दूरी पर एक बिजली की तार लटक रही थी.
उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से विधानसभा चुनाव शुरू होने जा रहा है. इस दौरान सभी पार्टीयों के नेता जोर-शोर से चुनाव प्रचार में भिड़े हुए हैं. ऐसे ही मथुरा में एक रोड शो करने प्रियंका गाधी पहुंची थी, जहां उनके साथ एक बड़ा हादसा होते-होते बचा.
ये भी पढें:- फेसबुक लाइव पर आकर दंपति ने की आत्महत्या, पत्नी की मौत
दरअसल जब प्रियंका गांधी का काफिला मथुरा के छत्ता बाजारा से आगे बढ़ रहा था तभी उनसे कुछ दूरी पर एक बिजली की तार लटक रही थी. भीड़ इतनी थी कि लोगों को बिजली का तार नहीं दिखा. लेकिन फिर भी भीड़ में चल रहे एक व्यक्ति की उस तार पर नजर पड़ी और उसने कांग्रेस के झंडे से तार को ऊपर करने की कोशिश कि, ताकि प्रियंका गांधी की गाड़ी आगे निकल जाए पर वह उस तार को संभालने में असफल रहा.
ये भी पढें:- कोरोना का कहर कम करने के लिए बाजार में आया नया स्प्रे
लेकिन जैसे हि बिजली की तार प्रियंका के नजदीक गई, उनके सुरक्षाकर्मीयों ने उस तार को अपनी जान को दाव पर लगाते हुए अपने हाथों से तार को रोक दिया. जिससे प्रियंका गांधी बाल-बाल बच गई. हालांकि उस तार में करंट नहीं था, अगर होता तो प्रियंका के सुरक्षाकर्मी को भी झटका लग सकता था, पर ऐसा नहीं हुआ. लेकिन ये बात किसी को भी पता नहीं थी कि उस तार में बिजली है या नही.